Fourth Generation

 

 कम्यूटर की चतुर्थ पीढ़ी में मइक्रोप्रोसेसर की शुरुआत हुई जिसमे हजारो आई सी चिप एक सिलिकॉन चिप पर निर्मित की जा सकती थी 

इस पीढ़ी के कम्प्यूटर बहुत बड़े पैमाने पर एकीकृत सर्किट का इस्तेमाल करते थे वर्ष 1971 में इंटेल 4004 चिप विकसित की गयी और इसी प्रयोग के बजह से छोटे आकर के कंप्यूटर ने जनम लिया जिसे डेस्कटॉप कंप्यूटर या परसनल कंप्यूटर का नाम दिया


इसी पीढ़ी में टाइम शेयरिंग तथा रियल टाइम प्रोसेसिंग और डिट्रिवटे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और साथ ही नयी उच्च स्तरीय भाषा जैसे C.C++

डेटाबेस का इस पीढ़ी में इस्तेमाल किया गया  

चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर का सर्किट चित्र निम्न है 


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.