Third Generation

 

 हेलो दोस्तों कैसे हो आज हम पड़ने वाले है कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी के बारे में |  

जैसा की  हम जानते है की कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी मे ट्रांसिस्टर के  स्थान पर इंटिग्रेटेट सर्किट का इस्तेमाल किया गया था आई सी चिप का बड़ा फायदा ये था की यह प्रतिरिधो और कैपेसिटर की बड़ी संख्या को एक साथ संघटित करके रख सकता था जिसके कारन कलपुटेर के आकार को और अधिक छोटा बनाया जा सका | 



और इस पीढ़ी के कंप्यूटर के द्वारा इनपुट और आउटपुट के लिए की बोर्ड और माउस का उपयोग किया जाने लगा| ऑपरेटिंग सिस्टम की अबधारणा को भी इस पीढ़ी में पेश किया गया था और इस लपिड़ी के दौरान कई उच्च लेवल प्रोग्रामिंग भाषाओ  की शुरुआत हुई  जैसे की
 ⧪फोर्टरोंन ⧪ lv
⧪ पास्कल ⧪बेसिक 
इत्यादि  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.